देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव की आचार संहिता जारी होने के साथ ही बसपा और आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है। दोनों दल सभी निकायों में ताल ठोकने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रत्याशी तो जरूर सभी निकायों में उतारे जाएंगे, लेकिन फोकस हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और यूएसनगर पर रहेगा।
मंगलवार को बसपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने बताया कि हाईकमान ने पार्टी को निकाय चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में अधिकांश जिला और ब्लॉक में पार्टी का संगठन तैयार किया जा चुका है। पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय किया। साथ ही वार्ड स्तर पर भी प्रत्याशी उतारे जाएंगे। दूसरी तरफ, आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव के लिए हाईकमान से प्रत्याशियों और सिंबल पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद बुधवार से आगे की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। कलेर ने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव को लेकर शुरू से गंभीर है। पार्टी ने 18 नवंबर को निकाय चुनावों के लिए अपनी पंद्रह गारंटियों की घोषणा कर चुनावी बिगूल फूंक दिया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को भाजपा और कांग्रेस पर अब विश्वास नहीं है। दिल्ली और पंजाब के सुशासन की वजह से उत्तराखंड के सभी वर्ग आप को उम्मीदों के साथ देख रहे हैं।