नई दिल्ली। नीलू सिंह
देश की राजधानी से सटे गुरुग्राम में पांच दिन एक लापता एक महिला का शव बेड बॉक्स में मिलने से सनसनी फैल गई है। इस बेड के ऊपर दिनेश कुमार नाम का शख्स पांच दिन से सो रहा था और उसे किसी हत्या या किसी महिला का शव छुपा होने की खबर तक नहीं थी। दिनेश कुमार यहां किराए पर रहता था और शव उसके ड्राइवर की पत्नी का है। दिनेश चाय का बिजनेस करता है और सोमवार को ही अपने गांव नारनौल से वापस आया था। इधर जिस बेड में वह पिछले पांच दिनों से सो रहा था उसी बेड में महिला का शव रखा हुआ था। दिनेश को कमरे में कुछ अजीब गंध आ रही थी लेकिन उसे लग रहा था कि कमरे में हवा ठीक से नहीं आ रही है शायद इसीलिए उसे दुर्गंध का अहसास हो रहा है। लेकिन शनिवार की शाम को जब दिनेश सोकर उठा तो कमरे में इतनी तेज बदबू आ रही थी कि वहां सांसलेना भी मुश्किल हो रहा था। उसे जब कमरे में कुछ गंध का कारण नहीं मिला तो उसने बेड बॉक्स को खोला और यहां जो कुछ देखा उससे हैरान रह गया। बेड में एक महिला की लाश थी जो कि अब सड़ रही थी। यह शव दिनेश के ड्राइवर की पत्नी का था। पहले तो दिनेश शव को देखकर घबरा गया लेकिन थोड़ी देर में जब दिमाग काम किया तो उसने फौरन पुलिस को फोन किया और घटना के बारे में सूचना दी। पुलिस ने बताया कि दिनेश के ड्राइवर का नाम राजेश था और शव उसकी पत्नी बबिता का है। बताया जा रहा है कि बबिता की हत्या सोमवार को की गई और दिनेश के बेड में शव को छुपाया गया। घटना के दिन से ड्राइवर राजेश लापता है। राजेश के ससुर ने पुलिस को बताया कि उसके दामाद यानी ड्राइवर राजेश की भूमिका संदेहास्पद है क्योंकि राजेश बबिता पर शक करता था कि उसके किसी से अवैध संबंध हैं। इसीलिए वह बबिता को फोन पर किसी से बात करने से रोकता था। महिला ने पिता ने बताया कि राजेश अक्सर उसकी बेटी से झगड़ता रहता था, एक दिन तो उसका फोन छीनकर सिम कार्ड तोड़ दिया था। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि पहली शादी से महिला को पांच बच्चे हैं। महिला बिहार के गया की रहने वाली है और हाल में सात महीने पहले ही राजस्थान के एक शख्स से राजेश से शादी की थी। महिला सोमवार को सुबह अपने पांचों बच्चों को अपने पिता के पास छोड़कर राजेश के पास आई थी। संभवतः राजेश उसे कहीं ट्रिप पर ले जाने के लिए बोल रहा, लेकिन महिला को जरा भी उस आदमी पर शक नहीं था कि वह उसे मौत के घाट उतारने के लिए बुला रहा था।