हल्द्वानी। वनभूलपुरा हिंसा की आड़ में आरा (बिहार) के प्रकाश कुमार सिंह की हत्या करने के आरोपी निलंबित पुलिस कांस्टेबल और उसके तीन साथियों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। वहीं हत्या में शामिल सिपाही की पत्नी को पुलिस अभी नहीं पकड़ पाई है। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार सर्विलांस से लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हैं।
बीते आठ फरवरी की रात करीब 11 बजे हल्द्वानी हिंसा की आड़ लेकर नैनीताल पुलिस में तैनात एक सिपाही ने अपनी पत्नी, दोस्त, साले और उसके दोस्त के साथ मिलकर भोजपुर आरा जिला स्थित छीनेगांव निवासी प्रकाश कुमार सिंह (24) पुत्र सामदेव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को गौला बाईपास के पास अंजाम दिया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि सिपाही की पत्नी से प्रकाश के अवैध संबंध थे। वनभूलपुरा हिंसा वाले दिन सुनियोजित तरीके से प्रकाश को मौत के घाट उतारा गया। पुलिस जांच की तो मामला पकड़ में आया। गुरुवार को पुलिस ने सिपाही सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को सभी हत्यारोपियों की मेडिकल जांच और कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। वहीं मामले की पांचवीं महिला आरोपी सिपाही की पत्नी की तलाश अभी भी पुलिस कर रही है। एसएसपी प्र“ाद नारायण मीणा ने बताया कि महिला आरोपी की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई हैं। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।