धुमाकोट/देहरादून। अनीता रावत
धुमाकोट क्षेत्र में काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर डूंगरी के पास स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो वाहन में अचानक आग लग गई। बोलेरो चालक विजेंद्र की सूझबूझ से आठ स्कूली बच्चों की जान बच गई।
धुमाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डूंगरी से बोलेरो चालक पैराडाइज पब्लिक स्कूल अदालीखाल के आठ बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। सुबह करीब 9ः30 बजे डूंगरी बाजार से 100 मीटर दूर बोलेरो के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं देख बच्चे मदद के लिए शोर मचाने लगे। चालक ग्राम पतगांव धुमाकोट निवासी विजेंद्र सिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल बोलेरो को रोककर सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसके बाद बच्चों को बोलेरो से उतारकर वाहन से दूर भगाया। कुछ ही मिनट बाद बोलेरो आग की लपटों से घिर गई। वहां मौजूद लोगों ने बोलेरो से निकल रहे धुएं का वीडियो बनाया और धुमाकोट थाना पुलिस को सूचना दी।
स्कूली बच्चों से भरे वाहन में आग लगने की सूचना पर दुकानदारों और अभिभावकों में हड़कंप मच गया और उन्होंने मौके पर पहुंचकर बच्चों को सकुशल देखकर राहत की सांस ली।
पुलिस की मदद से लोगों ने आग बुझाई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। साथ ही ड्राइवर की सतर्कता की तारीफ की।