ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान: छात्राओं ने पोस्टर्स से दिया नशामुक्ति का संदेश

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी, गौरव जोशी।
हल्द्वानी के महिला महाविद्यालय में छात्राओं ने रंगों और रचनात्मकता के माध्यम से नशामुक्त समाज का संदेश दिया। एंटी ड्रग सेल समिति द्वारा आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के तहत छात्राओं ने ड्रग्स फ्री उत्तराखंड का संकल्प व्यक्त किया।
महाविद्यालय एंटी ड्रग सेल समिति द्वारा शुक्रवार को “देवभूमि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान” के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. टी. बी. सिंह ने किया। प्रतियोगिता में बी.ए. षष्ठम सेमेस्टर की गुंजन रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की साहिमा खातून द्वितीय स्थान पर रहीं। तीसरा स्थान बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की खुशबू बोरा को मिला। इसके अलावा, दीपिका बिष्ट और उमा कोरंगा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. नीता साह, डॉ. प्रभा साह और डॉ. स्वाति मेलकानी ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन एंटी ड्रग सेल समिति के नोडल अधिकारी डॉ. चन्द्र प्रकाश द्वारा किया गया। प्रतियोगिता की सफलता में एंटी ड्रग सेल के सदस्यों और महाविद्यालय के प्राध्यापकों का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन के माध्यम से छात्राओं ने अपनी कला के जरिए समाज में नशामुक्ति का संदेश दिया और युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *