हल्द्वानी। अनीता रावत
बीते आठ दिनों से लापता नाबालिग छात्रा की दो युवकों ने हत्या कर दी। बुधवार को पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जंगल में नाले से छात्रा का शव बरामद कर लिया। आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परिजनों के अनुसार, एक आरोपी छात्रा से शादी करने की जिद पर अड़ा था। मना करने पर उसने वारदात को अंजाम दिया है।
मोहम्मदी मस्जिद इंदिरानगर में रहने वाली कक्षा नौ की 15 वर्षीया छात्रा बीती 29 सितंबर को घर से रहस्यमय हालात में लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद परिजनों ने थाना वनभूलपुरा में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। छात्रा की मां ने दानिश नाम के एक युवक के साथ उसके होने की बात पुलिस को बताई थी। पुलिस ने उसी दिन दानिश को हिरासत में ले लिया। कई दौर की पूछताछ में भी दानिश ने मुंह नहीं खोला। इसके बाद पुलिस ने मोहल्ले की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। इधर, मंगलवार को पुलिस ने रजा गेट गौजाजाली के पास लगे कैमरे की फुटेज खंगाली तो यह छात्रा जीशान नाम के एक अन्य युवक के साथ दिखाई दी। पुलिस ने जीशान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिए। बताया कि 29 सितंबर को दानिश और छात्रा के साथ वह भी गौला नदी के किनारे गया था। इस दौरान किसी बात पर दोनों ने छात्रा को थप्पड़ जड़ दिये, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद दोनों ने छात्रा का दुपट्टे से गला घोंटकर उसे मारा डाला। गौला नदी के पास जंगल में एक नाले में शव को ठिकाने लगा दिया। जीशान की निशानदेही के आधार पर बुधवार सुबह पुलिस ने शव बरामद कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
डॉ.जगदीश चंद्र, एसपी सिटी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दोनों युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। काफी गुमराह करने के बाद दोनों ने नाबालिग छात्रा की हत्या करने की बात कबूली। छात्रा का शव बरामद कर लिया गया है। जीशान और दानिश के विरुद्ध धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।