वाशिंगटन।
अमेरिका से जापान जाने के लिए विमान में एक यात्री के पास बंदूक मिलने से हड़कंप मच गया।
अमेरिकी परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि टीएसए की मानक प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया और एक यात्री हार्टस्फील्ड जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन जनवरी की सुबह बंदूक के साथ टीएसए की मानक स्क्रीनिंग से बिना किसी बाधा के गुजर गया। डेल्टा एयरलाइंस ने बयान जारी करते हुए कहा कि ग्राहक के खुलासे पर विमानन कंपनी ने टीएसए को इस घटना की जानकारी दी। सुरक्षा का यह उल्लंघन अमेरिका में आंशिक सरकारी कामबंदी के दो सप्ताह के दौरान ही हुआ है। इस दौरान टीएसए के एजेंट काम तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक सलाहकार केविन हासेट ने संघीय सरकार की मौजूदा कामबंदी की तुलना छुट्टियों से करते हुए कहा कि छुट्टियों पर भेजे गए कामगार ज्यादा बेहतर स्थिति में हैं। हासेट ने कहा कि क्रिसमस और न्यूईयर के बीच बड़ी संख्या में सरकारी कामगार छुट्टियों पर जाने वाले ही थे और उसके बाद कामबंदी हो गई इसलिए वे काम पर नहीं जा सकते इसलिए उनकी छुट्टी है लेकिन उन्हीं अपनी छुट्टियों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ा इसलिए जब वे वापस आएंगे तो उन्हें अपना वेतन भी मिल जाएगा इस लिहाज से यह उनके लिए बेहतर स्थिति है। एक अनुमान के मुताबिक, फंडिंग रुकने से करीब 800,000 संघीय कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। मैक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए ट्रंप की 5.7 अरब डॉलर के फंड की मांग को लेकर ट्रंप और सीनेटर्स के बीच गतिरोध कायम है। ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि वह फंड नहीं मिलने पर देश में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर सकते हैं लेकिन वह इसकी तुलना में कांग्रेस के साथ तालमेल बैठाना अधिक पंसद करेंगे।