देहरादून। अनीता रावत
रामनगर के ढेला रेंज के जंगल में 1 सप्ताह पूर्व अचानक गायब हुए मजदूर मुस्तकीम का शव वन कर्मियों और पुलिस को मिला। मजदूर की तलाश कर रही टीम को देखकर शव के पास खड़े बाघ ने दहाड़ लगाई और पूरी टीम सकते में आ गई। इस पर वन कर्मियों ने दो फायर कर बाघ को मौके से खदेड़ा। इसके बाद वन विभाग की टीम पुलिस और ग्रामीण मजदूर मुस्तकीम के शव को लेकर थाने पहुंचे, जहां मुस्तकीम के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
वही मौके पर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने ग्रामीणों को समझाया कि पोस्टमार्टम के बाद मामले का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया बाघ के हमले में मजदूर की मौत होना लग रहा है।
सीओ ने कहा कि डॉक्टरों की एक टीम शव का पोस्टमार्टम करेगी और उसके बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि रामनगर का मुस्तकीम किसी रिसॉर्ट में काम करने के लिए जा रहे थे और उसके बाद वह घर नहीं आए। इसके बाद परिजन मुस्तकीम की लगातार तलाश कर रहे थे।