हल्द्वानी। अनीता रावत
अपने माता-पिता के साथ बंगाल से मुनस्यारी पहुंचे चार वर्षीय शौर्य ने 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित खलिया पर ट्रेकिंग कर रिकार्ड बनाया है। वह 3 घंटे 17 मिनट में 14 किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर खलिया पहुंचा। माता-पिता के मुताबिक उसका सपना नंदा देवी में ट्रेकिंग करना है। स्थानीय लोगों के मुताबिक शौर्य खलिया पहुंचने वाला सबसे कम उम्र का ट्रेकर है।
बंगाल से मुनस्यारी की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने शौर्य अपनी मां सरोज व पिता संजुक्ता मन्ना के साथ यहां पहुंचा, जो पिछले 17 साल से ट्रेकिंग कर रहे हैं। अपने माता-पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए शौर्य रविवार सुबह मुनस्यारी के खलिया को रवाना हुए। 3 घंटे 17 मिनट में उसने 14 किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर 10 हजार फीट पर स्थित खलिया पहुंचने में सफलता हासिल की। स्थानीय लोगों के मुताबिक शौर्य सबसे कम उम्र के खलिया ट्रेक करने वाले ट्रेकर हैं। माता-पिता ने कहा उनका पुत्र अच्छा ट्रेकर बने, यह उनका सपना है। वहीं, शौर्य ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा नंदा देवी फतह करना उनका सपना है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश रावत ने बताया कि खलिया ट्रेकिंग के लिए होटल एसोसिएशन ने शौर्य को सम्मानित किया। संघ के पदाधिकारियों ने उनके मुनस्यारी वापस पहुंचने पर फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनकी प्रतिभा को सराहा।