बिहार में 25 हजार का इनामी डकैत मुठभेड़ में ढेर

पटना बिहार लाइव राष्ट्रीय

पटना। बुढ़ाना थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम पुलिस की बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से ढेर हो गया। दो बदमाश जंगल में फरार हो गए। बदमाशों की गोली लगने से एक दरोगा भी जख्मी हो गया। मारे गए बदमाश से एक जर्मन मेड पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस, नगदी व जेवरात बरामद हुए हैं। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे।
पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि बदमाशों का एक गैंग डकैती डालने की फिराक में घूम रहा है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बुढ़ाना, शाहपुर व नईमंडी कोतवाली व क्राइम ब्रांच की टीम को बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगाया था। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस को गांव जौला के जंगल में बाइक सवार तीन बदमाशों के होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें गढ़ी चौकी इंचार्ज संदीप चौधरी बदमाशों की गोली लगने से जख्मी हो गए। पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बदमाश अजयवीर उर्फ अजय उर्फ बादल निवासी गांव बसायज थाना जानसठ पर 25 हजार का इनाम घोषित था। बदमाश पर विभिन्न थानों में 20 अपराधिक मामले दर्ज थे। उससे एक जर्मन मेड पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस, एक बाइक, नगदी व जेवरात बरामद हुए है। घायल दरोगा को उपचार के लिए भिजवा दिया गया। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम काम्बिंग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *