प्रयागराज। प्रिया सिंह
महीनेभर से चला आ रहा खरमास समाप्त हो गया। मंगलवार से बैंड, बाजा, बारात की धूमधाम शुरू हो जाएगी। इस बार शादी -ब्याह के करीब 87 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।जनवरी से जुलाई तक 59 शुभ मुहूर्त : ज्योतिषाचार्य पीके युग ने विभिन्न पंचांगों क ही 59 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। 15 जनवरी से 13 मार्च तक 21 बढ़िया मुहूर्त बन रहे हैं। फिर सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने के बाद 14 मार्च से 14 अप्रैल तक खरमास रहेगा। इस दौरान शादी-ब्याह के बढ़िया मुहूर्त नहीं हैं। फिर 16 अप्रैल से 28 जून तक 36 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। शादी के शुभ मुहूर्त के लिए वृष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु व मीन लग्न में से किसी एक का रहना जरूरी है। वहीं रेवती, रोहिणी, मृगशिरा, मूल, मघा, हस्त, अनुराधा, उत्तरा फाल्गुन, उत्तरा भद्र, उत्तरा आषाढ़ में एक नक्षत्र का रहना जरूरी है। सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त के लिए रोहिणी, मृगशिरा व हस्त नक्षत्र का रहना जरूरी।