बीजिंग।
चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों से 80 हजार से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रभावित क्षेत्र के जल संसाधन विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग के अनुसार भारी बारिश से सर्वाधिक प्रभावित शहरों में बाजहोंग, नानचोंग और लुझोउ शामिल हैं, जहां करीब 250 मिलियन युआन का आर्थिक नुकसान हुआ है। चीन में भारी बारिश से 4,40,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और अभी तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। चीन के सिचुआन प्रांत में छह से आठ अगस्त तक 575 मिलीमीटर तक बारिश हुई है।