सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने वध के लिए जा रहे सात पशुओं को बरामद किया। पुलिस ने पशुओं को ले जा रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
सोनभद्र के पन्नूगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन जो पशु लेकर बिहार कि तरफ जा रहा है पुलिस ने पकरहट गांव के पास कर्मनाशा नदी के पुल के पास घेराबंदी कर खड़े थे लगभग 4 बजे भोर में तेज रफ्तार से आता हुआ वाहन दिखाई दिया। पुलिस ने रोका तो गाड़ी खड़ी कर तीन लोग जंगल की तरफ भागे, जिसमें दो लोगों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया और एक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 7 गोवंश मिले। पूछताछ के दौरान पकड़े गए पशु तस्करों ने अपना नाम पप्पू कुमार पुत्र रामसूरत निवासी डूमरकोन थाना अधौरा जनपद कैमूर भभुआ बिहार और अनिल कुमार पुत्र सियाराम प्रजापति बताया और वाहन पर लगा नम्बर प्लेट भी फर्जी निकला पुलिस ने गोवंशो का मेडिकल करा कर पशु आश्रय स्थल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, रूपेश सिंह सहित हमराही शामिल थे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।