देहरादून। केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से 57.64 फीसदी मतदान हुआ। इसके साथ ही भाजपा-कांग्रेस समेत सभी छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। भाजपा और कांग्रेस ने जीत के दावे भी शुरू कर दिए हैं। उपचुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 7.39 फीसदी कम मतदान हुआ।
रिटर्निंग अफसर अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि आयोग ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र को दो जोनल व 27 सेक्टरों में बांटा था, जिनमें कुल 173 बूथ बनाए थे। इनमें 130 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। एक-दो स्थानों पर ईवीएम में दिक्कतें भी आई, जिन्हें तुरंत ठीक कर दिया गया। कांडई बूथ पर तीन वोट पड़ने के साथ ही ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई थी जबकि चमेली बूथ में मॉक पोल के दौरान ईवीएम नहीं चली, जिसे तत्काल बदल दिया गया।
सुबह साढ़े छह बजे से पहले मॉक पोल और फिर आठ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। मौसम ठंडा होने से सुबह आठ से नौ बजे तक मतदान धीमा रहा, लेकिन जैसे-जैसे धूप खिलनी शुरू हुई मतदाता भी घरों से निकलने शुरू हुए। पूर्वाह्न 11 बजे तक 17.69 फीसदी जबकि दोपहर एक बजे तक इसके दोगुना तक मतदान हो चुका था। शाम छह बजे तक विधानसभा में 57.64 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। विदित है कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में केदारनाथ विधानसभा में 65.03 फीसदी मतदान हुआ था।