देहरादून। अनीता रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मंत्रिमंडल ने लोकसभा चुनाव से पहले आम जनमानस के स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों के उपचार के लिए अब 30 की जगह 54 मुफ्त स्वास्थ्य जांच कराएगी।
इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह मानदेय ₹1000 बढ़ा कर देगी। इससे प्रदेश की 11651 आशा कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा। सचिवालय में शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में 18 बिंदुओं पर अहम फैसले लिए गए। मंत्रिमंडल ने प्रदेश की जनता के साथ ही किसानों, उद्यमियों, एलोपैथिक एवं आयुष चिकित्सकों और आशा कार्यकर्ताओं के लिए दिल खोलकर फैसले लिए।
मंत्रिमंडल के इन फैसलों पर काबीना मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही जिला अस्पतालों में अब आम लोगों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अटल आयुष्मान योजना में गोल्डन कार्ड धारकों की 54 स्वास्थ्य जांच मुक्त होगी।