नई दिल्ली। नीलू सिंह
सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में चालू वित्त वर्ष में 48,239 करोड़ रुपये की पूंजी डालने केंद्र सरकार डालेगी। इससे बैंकों को नियामकीय पूंजी जरूरतों और उनकी वित्तीय वृद्धि योजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। यह जानकारी
वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने दी।
वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार कॉरपोरेशन बैंक में 9,086 करोड़ रुपये और इलाहाबाद बैंक में 6,896 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। ये दोनों बैंक फिलहाल रिजर्व बैंक की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) के तहत है और फिलहाल दोनों का प्रदर्शन अच्छा है। इसके अलावा 4,638 करोड़ रुपये की पूंजी बैंक ऑफ इंडिया में डाली जाएगी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 205 करोड़ रुपये मिलेंगे। ये बैंक हाल में पीसीए प्रक्रिया से बाहर आए हैं।
वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 5,908 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 4,112 करोड़ रुपये, आंध्र बैंक को 3,256 करोड़ रुपये और सिंडिकेट बैंक को 1,603 करोड़ रुपये मिलेंगे। सरकार चार अन्य बैंकों सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक, यूको बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक में 12,535 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। ये चारों बैंक अभी पीसीए प्रक्रिया के तहत हैं। सरकार ने दिसंबर में सार्वजनिक क्षेत्र के सात बैंकों में पुनर्पूंजीकरण बांड के जरिये 28,615 करोड़ रुपये की पूंजी डाली थी।