वाशिंगटन। अमेरिका-कनाडा सीमा से अवैध रूप से प्रवेश करने वाले भारतीयों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस साल करीब 43,764 भारतीय अवैध रूप से अमेरिका में आने की कोशिश में पकड़े गए हैं। इस वर्ष ऐसे कुल मामले 198,929 हैं। अगर देखा जाए तो इसमें भारतीयों का डाटा करीब 22 प्रतिशत है। यूएससीबीपी की ओर से यह जानकारी दी गई है।
कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच की सीमा पर भारतीय नागरिकों की ओर से अमेरिका में अवैध प्रवेश के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (यूएससीबीपी) की ओर से उत्तरी सीमा पर पकड़े गए मामलों के अनुसार अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास करने वाले भारतीयों की संख्या कुल का 22 प्रतिशत हो गई है। वर्ष 2022 में अमेरिका में अवैध रूप से आने के कुल 109,535 प्रयास हुए। इनमें भारतीयों की संख्या करीब 16 प्रतिशत थी। बता दें कि वैसे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद अपने पहले ही भाषण में अवैध रूप से अमेरिका में आने वालों पर कार्रवाई की बात कही थी। बताया जा रहा है कि जनवरी में शपथ ग्रहण करने के बाद और तेजी से काम होगा। वहीं, दूसरी ओर कनाडा भी इस समस्या से जूझ रहा है। इन दोनों देशों की सरकार के बीच यह प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दा बन गया है। बता दें कि अमेरिका में अभी तक अवैध रूप से दाखिल होने की कोशिश सबसे ज्यादा मैक्सिको से होती थी, लेकिन अब कनाडा भी पीछे नहीं है। ट्रंप ने पिछले माह मैक्सिको के राष्ट्रपति से इस मुद्दे पर बातचीत की थी और दावा किया था कि अब मैक्सिको से अवैध रूप से अमेरिका में आने वाले प्रवासियों पर लगाम लगेगी।