हल्द्वानी। पौड़ी के गौलीखाल से रामनगर आ रही गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन (जीएमओयू) की बस सोमवार सुबह कूपी के पास मर्चुला में सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हुई है जबकि 24 घायल हैं। गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी और रामनगर सब जिला अस्पताल भेजा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ओवरलोडिंग बताया है। मरने वालों में 24 लोग गढ़वाल के निवासी और दस कुमाऊं के रहने वाले हैं। दो लोगों की सोमवार शाम तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
सोमवार सुबह गौलीखाल से रामनगर के लिए यूके 12पीए 0061 बस निकली थी। सल्ट के कूपी पहुंचने तक बस में 60 यात्री सवार थे। सुबह करीब 7:40 बजे कूपी के नजदीक मर्चुला पहुंचते ही चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं। स्थानीय लोगों और पुलिस व एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। हादसे में 28 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ ने रामनगर में उपचार के दौरान दम तोड़ा। घटना में घायल पांच लोगों को सल्ट के देवायल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 15 को रामनगर और एक को एसटीएच हल्द्वानी भेजा गया है। तीन गंभीर घायलों को एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही डीएम अल्मोड़ा आलोक कुमार पांडेय, एसएसपी देवेंद्र पींचा और कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। सल्ट के कूपी स्थित मर्चुला में हुए बस हादसे में जान गंवाने वाले 24 पुरुष हैं। जबकि दस महिलाओं की भी दर्दनाक मौत हुई है। दो लोगों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मरने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं लेकिन अभी अधिकांश लोगों की उम्र की पुष्टि प्रशासन नहीं कर पाया है। अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया हादसे की वजह ओवरलोडिंग बताई है। पौड़ी से रामनगर आ रही 42 सीटर बस में 60 से अधिक लोग बैठाए गए थे। माना जा रहा है कि इस कारण बस में तकनीकी खराबी आई और बस अनियंत्रित हो गई। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि सीट पैक होने के बावजूद ड्राइवर यात्री बैठा रहा था।