काबुल।
अमेरिका की वापसी के बाद अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत में तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के बीच जंग तेज हो गई है। नॉर्दर्न एलायंस ने ट्विटर पर 350 तालिबानी लड़ाके को मार गिराने को दावा किया है। उधर, तालिबान ने बुधवार को कहा कि पंजशीर प्रांत के नेताओं के साथ बातचीत विफल हो गई है।
अफगानिस्तान में पंजशीर एक मात्र प्रांत है, जो अब भी तालिबान के नियंत्रण से मुक्त है। अफगानिस्तान के खामा प्रेस ने बताया कि तालिबान के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन आयोग के प्रमुख मुल्ला अमीर खान मोतकी ने कहा कि पंजशीर प्रांत के नेताओं के साथ बातचीत विफल रही। हालांकि उन्होंने प्रांत के लोगों से अपने नेताओं को प्रेरित की अपील की है, जिससे कि दोनों के बीच समझौता हो सके। पंजशीर घाटी काबुल से लगभग 90 मील उत्तर हिंदू कुश पहाड़ों में स्थित है। अफगानिस्तान के प्रमुख टीवी चैनल टोलो न्यूज ने बताया है कि तालिबानी नेता आमिर खान मुताकी ने पंजशीर के लोगों को एक रिकॉर्ड किया हुआ संदेश भेजकर इस्लामिक अमीरात में शामिल होने की अपील की है। मुताकी के मुताबिक पंजशीर समस्या’ के समाधान के लिए बीतचीत हुई है। ताजिकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत मुहम्मद जोहिर अगबर ने कहा है कि तालिबान समूह पंजशीर में प्रतिरोध मोर्चे के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत नहीं करेगा और वह इसके नेता अहमद मसूद को मारने का इरादा रखता है। उन्होंने कहा कि तालिबान उनके साथ (पंजशीर में प्रतिरोध के नेता) कभी बातचीत नहीं करेगा। वे राजनेता नहीं हैं, बल्कि आतंकवादी हैं और तीन साल पहले से ही कई देशों की संगठनों की सूची में हैं। उन्होंने कहा कि वे ढीठ और आक्रामक हैं। उनका लक्ष्य पूरे अफगानिस्तान को अपने घुटनों पर लाना है।