गाजा पर इजरायली हमलों में 33 लोगों की मौत

अंतरराष्ट्रीय

दीर अल-बलाह। इजरायल ने बुधवार को भी गाजा पट्टी पर हमले किए। इस हमले में एक घर नष्ट हो गया। इस घर में विस्थापित लोगों ने शरण ले रखी थी। हमलों में बच्चों सहित 33 लोग मारे गए। फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कमाल अदवान अस्पताल के मुताबिक इजरायल की सीमा के पास बेत लहिया के उत्तरी शहर में घर पर हुए हमले में 19 लोग मारे गए। अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि मरने वालों में आठ लोगों का एक परिवार शामिल था। इनमें चार बच्चे, उनके माता-पिता और दादा-दादी थे। इजरायली सेना ने कहा कि उसने अस्पताल के आस-पास के इलाके में हमास के एक आतंकवादी को निशाना बनाया। सेना ने कहा कि हमले में हताहतों की संख्या के बारे में रिपोर्ट गलत थी और विस्तृत जानकारी नहीं दी गई। अस्पताल ने बताया कि बुधवार को प्रवेश द्वार के पास हुए एक अन्य हमले में एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। अस्पताल के निदेशक डॉ. हुसाम अबू सफिया ने कहा कि इजरायली ड्रोन ने रात में पास के आवासीय इलाकों पर हमला किया, जिससे अस्पताल में मौजूद 120 से अधिक मरीजों में दहशत फैल गई। एक अन्य अस्पताल के अनुसार मध्य गाजा में दशकों पुराने नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक और हमले में कम से कम सात लोग मारे गए। मृतकों में दो बच्चे, उनके माता-पिता और तीन अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। बाद में अस्पताल ने कहा कि उसी शिविर में एक और हमला हुआ, जिसमें चार लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *