हल्द्वानी में बीमा क्लेम के नाम पर बैंक से 3.53 करोड़ ठगे

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी। यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के तत्कालीन अधिकारियों, सर्वेयर और वर्कशॉप मालिक और अन्य की मिलीभगत से वाहनों का कई बार बीमा क्लेम लेकर 3.53 करोड़ की ठगी के मामले का खुलासा हुआ है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को शनिवार को केलाखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को अपने कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आठ जुलाई 2023 को यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमीश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें आरोप लगाया था कि उनकी कंपनी में पूर्व में नियुक्त वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अश्वनी सक्सेना और उप शाखा प्रबंधक हेमंत जंगपांगी ने सर्वेयर और वर्कशॉप मालिक से मिलीभगत कर वाहनों के बीमा क्लेम के दावों में फर्जीवाड़ा किया। इससे कंपनी को करीब 3.53 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। एसएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया था कि वाहनों के फर्जी सर्वे करने में सुरभि कॉलोनी सिविल लाइन थाना सुनगढ़ी पीलीभीत निवासी दिनेश कुमार कटियार पुत्र रंजीत सिंह, ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर 18 निवासी सुमित गुप्ता पुत्र राम अवध और गढ़वाल सभा वार्ड नंबर दो थाना आईटीआई काशीपुर निवासी प्रसून कुमार दीक्षित पुत्र गजेन्द्र बाबू दीक्षित शामिल रहे। शनिवार को पुलिस ने केलाखेड़ा क्षेत्र से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी क्षतिग्रस्त वाहनों की अलग-अलग एंगल से फोटो लेते थे। बीमा कंपनी को ये फोटो दिखाकर बार-बार वाहनों का क्लेम ले लेते थे। बताया कि एक आरोपी अश्वनी सक्सेना ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया है। पुलिस कोर्ट में आरोपी की रिमांड के लिए पत्र दे रही है। जबकि अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। टीम में थाना केलाखेड़ा प्रभारी अशोक कुमार, प्रवीन कुमार और हेम उपाध्याय शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *