देहरादून। उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा और विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के होटलों में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। देहरादून स्थित सचिवालय में मंगलवार को समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके निर्देश दिए। सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारों धामों और उनके शीतकालीन प्रवास स्थलों के आसपास के प्रमुख क्षेत्रों को भी विकसित किया जाए। सीएम धामी ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा को व्यवस्थित करने को स्टेक होल्डरों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए जाएं। चारधामों में जुटाई गई सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए धामों की कैरिंग कैपिसिटी बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास किए जाएं। बता दें कि सीएम धामी ने हाल ही में केदारनाथ के शीतकालीन पड़ाव ऊखीमठ से शीतकालीन चारधाम यात्रा का शुभारंभ किया था।