राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में 2200 शंख बजेंगे

उत्तराखंड लाइव देहरादून राज्य समाचार

देहरादून। देहरादून में 28 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर पहुंचते ही ‘शंखनाद’ से होगा। 2200 युवा एक साथ शंख बजाकर राष्ट्रीय खेलों का श्रीगणेश करेंगे। वहीं, 1200 से अधिक युवा शुभारंभ कार्यक्रम में नृत्य, गायन समेत अन्य प्रस्तुतियां देंगे।
देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में इनदिनों विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए तैयार किया जा रहा है। खेल विभाग ने विभिन्न एजेंसियों को युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए चुना है। यहां सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक अलग-अलग सत्रों में प्रशिक्षण चल रहा है। खेल विभाग के अनुसार, उद्घाटन समारोह में स्टेडियम ग्राउंड में एक साथ 350 से अधिक छात्र नृत्य करेंगे। उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी। शंखनाद से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसमें स्टेडियम के हर कोने से युवा शंख बजाएंगे। इस आयोजन में शामिल होने के लिए युवाओं को प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर राष्ट्रीय खेलों का पहला निमंत्रण पत्र समर्पित किया। इस दौरान खेल मंत्री ने माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर में भी पूजा की। राष्ट्रीय खेलों के लिए देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के सिंथेटिक ट्रैक को स्मार्ट ट्रैक में बदल दिया गया है। इस ट्रैक में एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाई गई है, जिससे बिना स्टॉप वॉच के ही खिलाड़ियों की दौड़ संबंधी अचूक आंकड़े कंप्यूटर पर मिल जाएंगे। इस ट्रैक को अब सिंथेटिक की बजाए स्मार्ट ट्रैक के नाम से जाना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *