इजरायली सेना के हमलों में उत्तरी गाजा में 22 की गई जान

अंतरराष्ट्रीय

गाजा। इजरायल लगातार गाजा पर हवाई और जमीनी हमले कर रहा है। उसने शनिवार देर रात भी उत्तरी गाजा पर हमला किया। इसमें 22 लोगों की मौत हो गई। फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा ने बताया कि उत्तरी शहर बेत लाहिया में शनिवार देर रात कई मकानों एवं इमारतों पर हुए इन हमलों में मारे गए लोगों में 11 महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। उसने कहा कि 15 अन्य लोग घायल हुए हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इजरायली सेना ने इन हमलों को लेकर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। इजरायल पिछले तीन सप्ताह से उत्तरी गाजा में बड़े पैमाने पर हवाई और जमीनी हमले कर रहा है। उसका कहना है कि हमास के चरमपंथी वहां फिर से संगठित हो गए हैं। सालभर से जारी युद्ध के दौरान विस्थापन की ताजा लहर में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हजारों फलस्तीनी गाजा सिटी छोड़कर चले गए हैं। इजरायल गाजा में रोजाना हमले कर रहा है। साथ ही वह लेबनान में हिजबुल्ला के साथ युद्ध लड़ रहा है। इजरायल का कहना है कि उसने गाजा में केवल चरमपंथियों को निशाना बनाकर हमले किए हैं और वह हमलों में आम नागरिकों की मौत होने के लिए हमास को दोषी ठहराता रहा है, क्योंकि ये चरमपंथी घनी आबादी वाले इलाकों में लड़ते हैं। इजरायल ने शनिवार सुबह ईरान पर हवाई हमले किए और कहा कि उसने ईरान द्वारा इस महीने की शुरुआत में इजरायल पर दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों के जवाब में उसके सैन्य स्थलों को निशाना बनाया। ईरान हमास और हिजबुल्ला का समर्थन करता है। इन हमलों ने दोनों कट्टर शत्रुओं के बीच ऐसे समय में पूर्ण युद्ध का खतरा बढ़ा दिया है, जब पश्चिम एशिया में ईरान समर्थित चरमपंथी समूह- गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्ला- पहले से ही इजरायल के साथ युद्धरत हैं। हमास ने सात अक्तूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमला कर करीब 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था। करीब 100 बंधक अब भी गाजा में हैं, जिनमें से एक तिहाई बंधकों के मारे जाने की आशंका है। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमास के हमले के बाद इजरायल की जवाबी कार्रवाई में 42,000 फलस्तीनी मारे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *