वाशिंगटन।
अमेरिका के अलबामा में रविवार को आए भीषण तूफान में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दक्षिण-पूर्व में तूफान से भारी क्षति हुई है।
ली काउंटी के शेरिफ जे जोन्स ने कहा, ‘अभी तक 22 लोगों की जान जा चुकी है। मुझे लगता है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।’ जोन्स ने कहा कि प्रभावित इलाके में ड्रोन के जरिए लोगों को तलाशने की कोशिश की गई लेकिन खराब मौसम के चलते रविवार को तलाशी अभियान बाधित हुआ। लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जिसमें कुछ लोग गुभीर रूप से घायल हैं।
राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) ने रविवार को तूफान के एफ-3 रेटिंग का होने की पुष्टि की है। इससे अलबामा में भीषण नुकसान हुआ है। ली काउंटी आपातकाल प्रबंधन एजेंसी की प्रवक्ता रीटा स्मिथ ने बताया कि बीयूरेगार्ड में करीब 150 बचाव कर्मी मलबे में लोगों को तलाशने के काम में जुटे हैं।