ताइपे। ताइवान में सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक लगातार 200 भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसमें सबसे तेज 6.1 तीव्रता का था। भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हालांकि उन दो बहुमंजिला इमारतों को और नुकसान हुआ है, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में द्वीप में आए 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद खाली करा लिया गया था। उस समय भूकंप के कारण 13 लोगों की मौत हो गई थी और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए थे। यह ताइवान में पिछले 25 वर्ष में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था और इसके पश्चात भूकंप बाद के सैकड़ों झटके महसूस किए गए। मंगलवार को आए भूकंप को भी उसी कड़ी में माना जा रहा है।
अमेरिकी मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र हुआलियन शहर से 28 किलोमीटर दक्षिण में और 10.7 किलोमीटर की गहराई पर था। आधा दर्जन अन्य भूकंप की तीव्रता 4.5 से लेकर छह दर्ज की गई और ये सभी भूकंप हुआलियन के निकट आए। ताइवान के भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, शुरुआती भूकंप की तीव्रता 6.3 थी। अलग-अलग निगरानी स्टेशन द्वारा दर्ज की गई तीव्रता में मामूली अंतर आम बात है। ताइवान मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, उनमें से सबसे शक्तिशाली भूकंप की तीव्रता 6.0 और 6.3 मापी गई जो सोमवार देर रात क्रमशः दो बजकर 26 मिनट और दो बजकर 32 मिनट पर आए। भूकंप आते ही हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए और लगातार हिलती धरती के कारण लोगों ने कार में सोकर रात बिताई।