One Nation One Election Bill against the Constitution: Opposition

लोकसभा से अनुपस्थित रहे 20 भाजपा सांसद

दिल्ली दिल्ली लाइव राष्ट्रीय

नई दिल्ली। एक देश एक चुनाव से संबंधित विधेयक पर मतदान के दौरान मंगलवार को लोकसभा से भाजपा के 20 सांसद अनुपस्थित रहे। पार्टी इसकी जांच करा रही है और उन लोगों को नोटिस जारी की जा सकती है।
लोकसभा में महत्वपूर्ण विधेयकों के मद्देनजर सोमवार को ही पार्टी ने व्हिप जारी कर अपने सभी सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने को कहा था। इसके बावजूद सांसदों की अनुपस्थिति पर पार्टी नेतृत्व नाराज है। एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम उनकी अनुपस्थिति के पीछे के कारणों की जांच कर रहे हैं। कहा कि कुछ के पास वास्तविक कारण थे और उन्होंने पहले ही सूचित कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल समेत कुछ सांसद राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी के एक कार्यक्रम में व्यस्त थे। वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा के सहयोगी दलों के चार से पांच सांसद भी मतदान के दौरान मौजूद नहीं थे। उन पर भी गौर किया जा रहा है। लोकसभा में एक देश एक चुनाव से संबंधित विधेयक के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 सदस्यों ने मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *