लखनऊ। सीमा तिवारी
प्रदेश सरकार ने अयोध्या स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्यवाही तेज कर दी है। एयरपोर्ट के लिए जरूरी अतिरिक्त भूमि की खरीद के लिए दो अरब रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह धनराशि जिलाधिकारी अयोध्या को दी गई है।
धनराशि स्वीकृत करने संबंधी शासनादेश मंगलवार को जारी किया गया। जिसमें लिखा है कि कैबिनेट के फैसले के मुताबिक एयरपोर्ट के लिए भूमि खदीरने की अनुमानित लागत करीब छह अरब 40 करोड़ 26 लाख 96 हजार 501 रुपये पर प्रशासकीय और वित्तीय अनुमोदन दिया गया है। जारी किए गए दो अरब रुपये को एयरपोर्ट के लिए भूमि खरीदने पर ही खर्च करने का निर्देश निदेशक नागरिक उड्डयन और जिलाधिकारी अयोध्या को दिया गया है। परियोजना समय से पूरी हो, इसके लिए भी निर्देशित किया गया है।