गाजा पट्टी । इजरायली सेना ने बुधवार को गाजा में हमास आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए। जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई।
ये हमले नुसेरात और बुरेज शरणार्थी शिविरों पर किए गए। मरने वालों में पांच बच्चे और दो महिलाएं भी हैं। जबालिया शरणार्थी शिविर पर एक अन्य हमला हुआ। सेना ने मंगलवार को ही ये इलाका खाली करने का आदेश दिया था और नागरिकों को अल मवासी क्षेत्र में जाने को कहा गया था। हमलों को लेकर इजरायली सेना ने कोई टिप्पणी नहीं की है। सेना जबालिया के साथ-साथ बेत लाहिया और बेत हनुन के उत्तरी शहरों को भी निशाना बनाया है। फलस्तीन की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि सेना ने गाजा में राहत सहायता पहुंचाने वाले मार्गों को बंद कर दिया है। जिससे नागरिकों के सामने खाना-पानी का संकट गहरा गया है। उत्तरी गाजा में एजेंसी के निदेशक अहमद अल-कहलुत ने कहा, गोलाबारी तेज हो रही है, नागरिकों और उनके घरों को निशाना बनाया जा रहा है। सेना ने कहा कि जबालिया में उसने 100 फलस्तीनी आतंकियों को मार गिराया है। एक दिन पहले एक हथियार भंडारण केंद्र को तबाह किया गया था। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार से मंगलवार तक उसने जबालिया से 40 लोगों के शव बरामद किए हैं। वहीं उत्तर में इजरायल सीमा के पास 14 शव पाए गए हैं। मृतकों का आंकड़ा कहीं ज्यादा है क्योंकि अभी भी दर्जनों लोगों के शव मलबे में दबे हैं और उन्हें निकाल पाना संभव नहीं है।