लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
दिल्ली से बहराइच जा की बस बाराबंकी के किसान पथ पर अचानक आए एक छुट्टा जानवर को बचाने में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई तथा 28 घायल हो गए। तेज रफ्तार डबल डेकर बस व ट्रक में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि दोनों के परखच्चे उड़ गए। इनमें से एक दर्जन यात्रियों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। घटना देवा कोतवाली क्षेत्र के बबुरी गांव के निकट हुई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
बहराइच में पंजीकृत बस यूपी 40टी 9786 बुधवार की शाम को दिल्ली से बहराइच के लिए चली थी। गुरुवार की भोर में कुर्सी की ओर से फैजाबाद रोड जाने के लिए करीब 5:30 बजे बस किसान पथ पर पहुंची। बस देवा कोतवाली क्षेत्र बबुरी गांव के पास से गुजर रही थी कि इसी दौरान एक छुट्टा पशु सड़क पर देख बस ड्राइवर ने गाड़ी को काटा। तेज रफ्तार बस जब तक संभलती, सामने से तेज रफ्तार आ रहा बालू लदा ट्रक यूपी 78 डीटी 6363 बस से टकरा गया। दोनों वाहनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि जोरदार धमाका हुआ। आसपास रहने वाले लोग घटनास्थल की ओर भागे तो वहां का नजारा देख दंग रह गए। दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े हुए थे। बस के अंदर से चीखने-चिल्लाने की जोर से आवाजें आ रही थीं। ग्रामीणों की सूचना पर देवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को सूचित कर बचाव कार्य शुरू किया। दोनों वाहनों को काटकर घायलों को निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। करीब तीन घंटे तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बचाव कार्य चलाया। दुर्घटना में कुल 15 लोगों के मौत की पुष्टि एसपी ने की। वहीं ट्रामा सेंटर में भर्ती एक बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। एसपी ने बताया कि घटना में घायल 11 लोगों को लखनऊ इलाज के लिए भेजा गया है। चार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं 14 घयलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके जिलों में भेज दिया गया है।
उधर,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि बाराबंकी में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा है। मृतकों के परिवारों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की। इसी तरह मुख्यमंत्री योगी ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं। योगी ने भी दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।