पेशावर। पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में बारातियों को लेकर जा रही एक बस मंगलवार को सिंधु नदी में गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य महिला घायल हुई। 22 बाराती नदी में डूबे थे, बाकी लापता हैं। बस दोपहर को अस्तोर से पंजाब के चकवाल जिले जा रही थी। डायमर जिले में तेलची पुल से अचानक नदी में गिर गई। डायमर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शेर खान ने कहा कि 22 लोग डूबे थे एक को बचा लिया गया है, बाकी की तलाश जारी है। डूबे लोगों में 19 अस्तोर के थे, जबकि चार पंजाब के चकवाल जिले के थे। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और पीड़ितों के रिश्तेदारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।