हल्द्वानी। बनबसा पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान एक कैंटर से देवी-देवताओं की नेपाल से लाई जा रही 158 मूर्तियां बरामद की हैं। पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही मूर्तियां जब्त कर ली हैं। सभी मूर्तियों को कस्टम के सुपुर्द कर दिया है। मूर्तियों की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है।
एसपी अजय गणपति के नर्दिेश पर शारदा बैराज चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कैंटर संख्या यूपी 14 केटी 0757 को रोका। तलाशी में कैंटर से 158 मूर्तियां बरामद हुई। पुलिस ने कैंटर चालक नवरत्न पुत्र बज्जू सिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी मीरपुर हिंद, थाना लोनी, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से पूछताछ की। वह न तो स्पष्ट कागज दिखा पाया न संतोषजनक उत्तर दे पाया। कैंटर के पिछले हिस्से से एक गत्ते की पेटी और काले रंग के बड़े बैग में से पीतल, तांबा धातु की भगवान बुद्ध समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं, बौद्ध स्तूप सहित कुल छोटी-बड़ी 158 मूर्तियां बरामद हुईं हैं। पूछताछ में कैंटर चालक ने बताया कि वह भारत से नेपाल कपड़े का सामान लेकर गया था। वापसी में जब वह गड्डा चौकी (नेपाल ) भंसार के पास पहुंचा तो वहां उसे बनबसा निवासी शमसुल, जोकि वही कारोबार करता है। व्यक्ति मिला जिसे वह पहले से ही जानता है। शमसुल ने ही उसे सामान बॉर्डर पार करने के लिए दिया था। जानकारी के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है।