इजरयली हमलों में 15 लेबनानी मेयर समेत 15 की मौत

अंतरराष्ट्रीय

बेरूत। लेबनान के दक्षिण काना शहर में इजरायल के हमलों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। इस शहर का हिजबुल्ला के साथ अतीत में हुए संघर्षों के दौरान इजराइली हमलों में कई नागरिकों के मारे जाने का इतिहास रहा है।
इजरायल ने करीब एक सप्ताह बाद पहली बार बुधवार तड़के बेरूत के दक्षिण उपगनरों में हमले किए। इजरायली सेना ने मंगलवार देर रात काना में किए हमलों पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। लेबनान के सिविल डिफेंस ने कहा कि एक इमारत के मलबे से 15 शव बरामद किए गए हैं और बचाव प्रयास अब भी जारी हैं। इजरायल ने दक्षिणी नबातियेह शहर पर भी कई हवाई हमले किए। इजरायल ने कहा कि उसने शहर में नागरिकों के बीच छिपे हिजबुल्ला के आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमलों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी है। काना में ही 1996 में संयुक्त राष्ट्र के परिसर पर इजरायल के हमले में कम से कम 100 नागरिक मारे गए थे और सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे। इस परिसर में सैकड़ों विस्थापित लोग रह रहे थे। 2006 के युद्ध के दौरान एक रिहायशी इमारत पर इजरायल के हमले में करीब 36 लोग मारे गए थे जिनमें से एक तिहाई बच्चे थे। इजरायल ने उस समय कहा था कि उसने इमारत के पीछे हिजबुल्ला के एक रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाया था। लेबनान के दक्षिणी शहर नबतीया के मेयर की इजरायली हमले में मौत हो गई। नबतीया प्रांत के गवर्नर हुवैदा तुर्क ने बताया कि सूबे की राजधानी पर बुधवार को हुए हमले में मेयर अहमद कहील की मौत हो गई। इजरायली विमानों ने छह दिन में पहली बार बुधवार को तड़के बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हमले किए। यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब एक दिन पहले लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने इजराइल द्वारा राजधानी बेरूत में किए जा रहे हमलों में कमी लाने के कुछ आश्वासन दिए हैं। इजराइल का कहना है कि वह बेरूत के उपनगरों में हिजबुल्ला की संपत्तियों को निशाना बना रहा है जहां यह आतंकवादी समूह मौजूद है। लेकिन साथ ही यह एक व्यस्त रिहायशी और वाणिज्यिक इलाका भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *