देहरादून। अनीता रावत
विधानसभा चुनाव में नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, यतीश्वरानंद और कांग्रेस नेता यशपाल आर्य सहित कुल 122 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए गए। इसके साथ ही अब तक 164 प्रत्याशी मैदान में आ चुके हैं।
मंगलवार को हरिद्वार जिले में सर्वाधिक 22 नामांकन दाखिल किए गए। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद प्रमुख रूप से शामिल हैं। देहरादून जिले में 12 नामांकन पत्र दाखिल हुए। इसमें ऋषिकेश से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल हैं। टिहरी जिले में मंगलवार को कुल 11 नामांकन पत्र दाखिल हुए, इस तरह जिले की कुल छह सीटों के लिए अब तक कुल 17 नामांकन हो चुके हैं। पौड़ी जिले में मंगलवार को कुल 10 नामांकन दाखिल हुए। इसमें स्वास्थय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी प्रमुख रूप से शामिल हैं। जिले में अब तक कुल 13 नामांकन दाखिल हो चुके हैं। चमोली में तीसरे दिन कुल नौ नामांकन दाखिल हुए। रुद्रप्रयाग में सात नामांकन दाखिल हुए, इसमें दोनों मौजूदा विधायक शामिल हैं। उत्तरकाशी में तीसरे दिन कुल सात नामांकन दाखिल हुए, गंगोत्री और यमुनौत्री के लिए दोनों भाजपा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। नैनीताल जिले में मंगलवार को कुल छह विधानसभा सीटों के लिए 10 नामांकन हुए। जिले में अब तक 18 नामांकन हो चुके हैं। इसमें नैनीताल से विधायक संजीव आर्य प्रमुख रूप से शमिल है। पिथौरागढ़ में कुल दो ही नामांकन हुए, इसमें पिथौरागढ़ से भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत ने नांमाकन किया है। अल्मोड़ा जिले में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी सहित कुल सात नामांकन हुए। यूएसनगर जिले में तीसरे दिन 11 नामांकन हुए, इसमें बाजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य प्रमुख रूप से शामिल हैं। भाजपा को टिहरी जिले की घनसाली और चमोली जिले की कर्णप्रयाग सीट पर बगावत का सामना करना पड़ा रहा है। दोनों जगह टिकट ना मिलने से नाराज पार्टी नेताओं ने बतौर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर लिया है। घनसाली में भाजपा के बागी दर्शन लाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कराया है। इसी तरह कर्णप्रयाग में भाजपा के बागी टीका प्रसाद मैखुरी निर्दलीय मैदान में आ गए हैं। इधर, रुद्रप्रयाग में कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत देते हुए नामांकन पत्र खरीद लिया है।