हल्द्वानी। अनीता रावत
लगातार हो रही बारिश के कारण चम्पावत जिले में पाटी ब्लॉक के लधियाघाटी स्थित रीठा साहिब क्षेत्र में नदी का रुख बदलने से अचानक एक टापू उभर आया है। उस स्थान पर रहने वाले तीन परिवारों के करीब 12 से अधिक लोग इस टापू में फंस गए। टापू में फंसे लोगों को बचाने के लिए आईटीबीपी, एसडीआरएफ, पुलिस, फायर ब्रिगेड के अलावा निजी राफ्टरों को भी मौके पर भेजा गया है। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हुआ था।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि लगातार भारी बारिश के कारण सोमवार शाम रीठा साहिब क्षेत्र में नदी ने रुख बदल लिया था। इससे नदी के पास अचानक बड़ा टापू उभर गया था। वहां पर निवास कर रहे तीन परिवारों के 12 से अधिक सदस्य उस टापू में फंस गए। एसपी पींचा ने बताया कि नदी का बहाव लगातार तेज होता गया और टापू भी भू-स्खलन की चपेट में आने लगा था। लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी को मौके की ओर रवाना कर दिया गया था। एसपी ने बताया कि टापू में फंसे लोगों को बचाने के लिए निजी राफ्टरों को भी मौके पर बुलाया जा रहा है। एसपी के मुताबिक, रात में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए पुलिस ने मौके पर आधुनिक प्रकार की रोशनी की व्यवस्था भी कर ली है। बताया कि रात में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। टापू में फंसे लोगों को हर हाल में सुरक्षित करने के लिए जरूरत पड़ने पर रात भर ऑपरेशन चलाया जाएगा। वहीं बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम जजुला में भारी बारिश के कारण सोमवार शाम एक भवन गिर गया है। ग्रामीणों ने आनन-फानन से भवन के भीतर मलबे में दबे परिवार के चार लोगों को सकुशल बचा लिया। पटवारी जया बिष्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके की ओर रवाना कर दिये गए थे।