लागोस। नाइजीरिया में एक भयानक हादसे में 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हादसा तेल से भरे एक टैंकर के पलटने के बाद हुआ। टैंकर के पलटने के उसमें विस्फोट हुआ जिसमें 12 से लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विस्फोट उस समय हुआ जब टैंकर से बह रहे तेल को जमा करने के लिए वहां लोग इकट्ठा हुए थे।
पुलिस की प्रवक्ता इरेना उगबो ने बताया कि शुक्रवार को क्रॉस रिवर राज्य के ओडुकपानी में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग बुरी तरह झुलस गए। लेकिन वहां के निवासी मृतकों की संख्या 60 तक बता रहे हैं। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी रिचर्ड जॉनसन ने कहा कि कई लोग बुरी तरह जल गए हैं। उन्होंने बताया कि दर्जनों लोग ईंधन जमा कर रहे थे और उनमें से किसी की भी बचने की संभावना नहीं है। जॉनसन ने आशंका जताई कि हो सकता है, ईंधन को पंप करके जमा करने के उद्देश्य से लाए गए बिजली के जेनरेटर से आग लगी हो। नाइजीरिया में हाल के वर्षों में इसी तरह की दु्र्घटना में कई लोगों की मौत हुई है।