चीन में भूकंप से 11 की मौत

अंतरराष्ट्रीय

नई दिल्ली। टीएलआई
चीन में भूकंप से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 125 लोगों के जख्मी होने की सूचना है। सोमवार को आए इस भूकंप से भारी मात्रा में धनजन की क्षति हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार चीन के सिचुआन प्रांत में सोमवार रात को छह तीव्रता वाले भूकंप आने से हड़कंप मच गया। वहीं मंगलवार सुबह 5.3 की तीव्रता के भूकंप से काफी जनहानि हुई है। पूरे प्रांत से मौत और लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यिबिन शहर में लोगों को भूकंप आने के बाद आधे घंटे तक उन्हें भूकंप के हल्के झटके महसूस होते रहे हैं। सूत्रों के अनुसार भूकंप आने के तुरंत बाद वह घरों के कोनों में चले गए लेकिन जब इसकी तीव्रता बढ़ी तो सभी घरों के बाहर निकल गए। प्रांतीय राजधानी चेंग्दु में अर्ली वॉर्निंग सिस्टम ने भूकंप आने से एक मिनट पहले लोगों को सतर्क किया। इसके एक मिनट बाद लोगों ने तीव्रता से आए भूकंप के झटके महसूस किए। बताया जा रहा है कि आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय और आपातकालीन प्रबंधन के प्रांतीय विभागों ने राहत और बचाव शुरू कर दिया है। मंत्रालय ने बचाव और आपदा राहत के लिए प्रभावित क्षेत्रों में एक कार्य दल भेजा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार सरकार की ओर से प्रभावित इलाकों के लिए 5 हजार टेंट, 10 हजार पलंग और 20 हजार रजाई की व्यवस्था की गई है। सूत्रों के अनुसार आपदा से बचाव के लिए 63 फायर टेंडर और 302 दमकलकर्मी भेजे गए। बताया जा रहा है कि यहां एक होटल भूकंप आने से गिर गया। कई प्रमुख हाईवे पर भी क्रैक आ गया है। इस कारण से कई हाईवे को बंद भी कर दिया गया है। कई इलाकों में बारिश और भूकंप के कारण संचार सुविधाएं भी प्रभावित हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *