काबुल। अफगानिस्तान के में सोमवार को हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल हुए।
मिली जानकारी के अनुसार बमविस्फोट तब हुआ जब जानीखेल जिले के बाजार में एक स्थानीय निवासी एक विस्फोटक हाथ लगने पर उसे निष्क्रिय करने का प्रयास कर रहा था। उस समय इलाके में बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे, तभी यह विस्फोट हो गया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक बाजार में अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट हुआ। प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारी डा. मोहम्मद रफाह ने बताया कि जानीखेल विस्फोट की घटना में 10 लोग मारे गये तथा 13 अन्य घायल हो गए। घायलों को प्रांतीय राजधानी शारन के मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में तीन की हालत चिंताजनक थी जिन्हें बेहतर इलाज के लिए काबुल भेज दिया गया है। वहीं अफगानिस्तान के बदगीस प्रांत में तालिबानी आतंकवादियों संग मुठभेड़ में 21 अफगान सैनिक व पुलिसकर्मी और 15 आतंकी मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार कादिस जिले में रविवार रात सुरक्षा चौकियों पर सशस्त्र आतंकवादियों ने धावा बोल दिया जिसके बाद मुठभेड़ में तीन सैनिक, 11 अफगान स्थानीय पुलिसकर्मी और 15 आतंकवादी मारे गए हैं।