सुकाबूम। इंडोनेशिया के जावा द्वीप में पहाड़ी गांवों के अचानक बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लापता हैं। सोमवार को बचावकर्मियों ने शवों को बरामद किया। सुकाबूमी में बचाव कमान पोस्ट के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल युदी हरियांतो ने कहा कि पिछले सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियां अपने किनारों को तोड़ रही हैं, जिससे पश्चिम जावा प्रांत के सुकाबूमी जिले में 170 से अधिक गांवों में कीचड़ और चट्टानें जमा हो गई हैं और बड़ी संख्या में पेड़ गिर गए। हरियांतो ने कहा कि भूस्खलन, अचानक आई बाढ़ और तेज हवाओं ने 172 गांवों को तबाह कर दिया और 3,000 से अधिक लोगों को अस्थायी सरकारी आश्रय स्थलों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस आपदा ने 31 पुलों, 81 सड़कों और 539 हेक्टेयर धन की फसल को भी नष्ट कर दिया, जबकि 1,170 घरों की छत तक पानी भर गया है। स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि खराब मौसम ने 3,300 से अधिक अन्य घरों और इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया है। हरियांतो ने कहा कि बचावकर्मियों ने सोमवार को तेगलबुलुद, सिम्पेनन और सीमास के सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों से शव निकाले। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल थे।