सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गयी। इस सदमे को उसके बड़े पिता बर्दाश्त नही कर सके। कुछ ही देर बाद सदमे में आकर बड़े पिता ने भी दम तोड़ दिया।
सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढुटेर के नवा टोला बस्ती निवासी 21 वर्षीय विक्रम पुत्र राम लखन सेठ की बीती रात घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह खबर पाते ही उसके बड़े पिता 74 वर्षीय अमरनाथ सेठ पुत्र स्वर्गीय गोविंद सेठ ने सदमा बर्दाश्त न कर सके और उनकी भी मौत हो गई । इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही उसके दरवाजे पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई । परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना शव का दाह संस्कार करने के लिए हिंदूवारी ले जा रहे थे। इसी बीच वाकये की सूचना पर अपने सहगियो के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष संजय कुमार पाल ने रास्ते में ही शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । परिजनों के अनुसार मृतक युवक की मानसिक स्थिति ठीक नही थी, जिसका इलाज चल रहा था। बताया जाता है कि मृतक अमरनाथ सेठ को अपना कोई औलाद नहीं था। अपने भाईयों के बच्चों को ही अपना संतान मानते थे।