देहरादून। अनीता रावत
मौसम विभाग ने सितम्बर माह के पहले ही हफ्ते के लिए प्रदेश के सभी पर्वतीय जिलों में भारी तीव्र व मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार व शुक्रवार को राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं गर्जन, हल्की से मध्यम बारिश व कहीं कहीं तीव्र बारिश का येलो अलर्ट रखा गया है। 4 सितम्बर को नैनीताल, चम्पावत जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना है। 5 सितम्बर को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चम्पावत में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। बारिश के अलर्ट के चलते संवेदनशील स्थानों में हल्का, मध्यम भूस्खलन, चट्टान खिसकना, सड़कों में मलबा आने से अवरोध, नदी, नालों में अतिप्रवाह व निचले इलाकों में जलभराव की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार दूसरे हफ्ते बारिश में तेजी आ सकती है।