हल्द्वानी। अनीता रावत
नवयोग सूर्योदय से4वा समिति, सीसीआरवाईएन आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को ‘सूर्य नमस्कार देवभूमि परंपरा का अद्भुत उपहार’ विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार सूर्य देव की उपासना करने से व्यक्ति का शरीर निरोगी रहता है। घर में सुख-शांति का वास बना रहता है। सूर्य नमस्कार के माध्यम से सूर्य उपासना कर हम निरोगी रह सकते हैं।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा योग के साथ खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। स्पोट्र्स कॉलेज रायपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोट्र्स विश्वविद्यालय बनाने का प्रयास किया जाएगा। अध्यक्षता करते हुए यूओयू के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि योग करने का मकसद आत्मज्ञान की प्राप्ति और सभी प्रकार की शारीरिक परेशानियों को दूर करना है। कार्यक्रम के सूत्रधार अंतरराष्ट्रीय नाद योग गुरु डॉ. नवदीप जोशी ने 1 लाख 8 सूर्य नमस्कार करने में सीएम की सहभागिता का आभार जताया। बताया कि नवयोग के माध्यम से कोरोना में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 250 से अधिक सेमिनार एवं कार्यशाला कर चुके हैं। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय रामकथा वाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमेश कुमार पांडेय, प्रो. महेश प्रसाद सिलोड़ी, डॉ. भानु जोशी, योगी मोहन भंडारी, नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के संरक्षक डॉ. देवीदत्त जोशी, डॉ. राघवेंद्र राव, डॉ. विक्रम सिंह, राधाबल्लभ, हर्ष शुक्ला, नीवा सिंह, रीतेश दुबे आदि मौजूद रहे।