नई दिल्ली। नीलू सिंह
राजधानी के अति सुरक्षित इंडिया गेट इलाके में अमर जवान ज्योति के पास रविवार एक महिला हंगामा करने लगी। वह अमर जवान ज्योति की तरफ बढ़ने लगी तो उसे सुरक्षाकर्मियों ने रोका। इस पर वह नाराज हो गई और उसने हंगामा शुरू कर दिया। वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी और उसने चप्पल फेंकने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। वह मुंबई से दिल्ली पहुंची है। बहरहाल दिल्ली पुलिस सहित अन्य दूसरी एजेंसियों ने भी उससे कई घंटे तक सघन पूछताछ की। मुंबई पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। इंडिया गेट पर सुबह एक महिला ने इस कदर हंगामा मचाया कि सुरक्षा में तैनात एंटी टेररिस्ट यूनिट का पराक्रम दस्ता व अन्य सुरक्षाकर्मियों को 100 नंबर पर फोन करना पड़ा। फोन कर सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को यह जानकारी दी कि महिला ने अमर जवान ज्योति पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। महिला का हंगामा करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि महिला ने अमर जवान ज्योति की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई तक करने की कोशिश की। जब तक इंडिया गेट पर दिल्ली पुलिस का महिला दस्ता नहीं पहुंचा, तबतक सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी बेबस खड़े रहे। बहरहाल दिल्ली पुलिस के महिला दस्ते ने उसे मौके पर पहुंचते ही काबू कर लिया। अबतक की जांच में यह साफ हो पाया है कि हंगामा करने वाली महिला का नाम सुल्ताना है और वह मूलरूप से मुंबई की रहने वाली है। वह दिल्ली कब पहुंची और कैसे पहुंची, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। हालांकि महिला अपने बारे में कुछ ज्यादा बता नहीं पा रही है।