रायपुर।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने एवं राज्य शासन के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है।
बघेल ने शनिवार को कहा कि राज्य में अब कानून व्यवस्था की ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को सप्ताह में एक दिन अवकाश मिलेगा। सरकार के इस निर्णय का लाभ लगभग 35 हजार अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा। साथ ही राज्य सरकार के कर्मचारियों की मांग को पूरा करते हुए उनके महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। इससे राज्य में दिए जाने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर नौ प्रतिशत हो जाएगा। राज्य कर्मचारी इसकी मांग काफी दिनों से कर रहे थे। कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का वादा किया गया था।