हल्द्वानी। अनीता रावत
जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने जनपद के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को निर्देश दिए कि वे 25 मार्च तक अपने-अपने शस्त्र जमा करा दें, जो शस्त्र धारक अपने शस्त्र तय समय सीमा में जमा नहीं कराते है तो उनके शस्त्र का लाईसेंस निरस्त कर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। डीएम सुमन ने कहा बैक, निजी सिक्योरिटी कम्पनियों, अस्पताल को इस दायरे से बाहर रखा गया है लेकिन वे भी अपनी-अपनी शस्त्रों की सूची डिटेल 25 मार्च तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जो निजी शस्त्र धारक अपना शस्त्र अपने पास रखना चाहता है उस शस्त्र धारक को शस्त्र रखने के साक्ष्य कमेटी के सम्मुख प्रस्तुत करना होगा अन्तिम निर्णय कमेटी का होगा।
डीएम ने कहा कि मतदान सभी का अधिकार है इसलिए इस पर्व में कोई भी मतदान में ना छूटे। उन्होने निर्वाचन मे लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने-अपने बैलेट पेपर भर कर तय समय सीमा में जमा करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्वाचन मे लगी सभी टीमों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। सुमन ने कहा कि 945 बीएलओ को प्रशिक्षण देकर मतदान केन्द्रों पर तैनात किया जाएगा। सभी बीएलओ जनपद के सभी मतदाताओं को 28 मार्च से मतदाता पर्चियां बांटेंगे।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपागी, केएस टोलिया, मुख्य कोषाधिकारी अनिता आर्या, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, मुख्य नगर अधिकारी सीएस मर्तोलिया, एएसपी अमित श्रीवास्तव, जीएम केएमवीएम अशोक जोशी, एआरटीओ गुरदेव सिह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला अर्थ संख्याधिकारी एलएम जोशी के अलावा सभी आरओ, एआरओ थे।