लखनऊ। प्रिया सिंह
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा। पहले दिन सत्र की शुरुआत राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण से होगी। इस सत्र का सबसे महत्वपूर्ण काम साल 2019-20 का बजट पास कराना है। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले लाए जाने वाले इस बजट के जरिए लोक लुभावन योजनाओं पर खास फोकस होगा। इसके अलावा सवर्ण आरक्षण से संबंधित विधेयक भी पास कराया जाएगा और सीएजी रिपोर्ट, कुंभ हादसे संबंधित रिपोर्ट भी सदन के पटल पर पेश होगी।
विधानसभा सचिवालय ने राज्यपाल द्वारा सत्र आहूत किए जाने के बाद इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी। विधानसभा के करीब 15 फरवरी तक चलने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक 7 या 8 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश किया जा सकता है। अगर सदन में बजट पर शांति पूर्ण चर्चा का माहौल बना तो सत्र एक या दो दिन और बढ़ाया जा सकता है। वैसे इस पर अंतिम निर्णय कार्यमंत्रणा समिति लेगी। चूंकि उस वक्त तक लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होगी और राजनीतिक दल अपनी अपनी चुनावी तैयारियों में व्यस्त होंगे। ऐसे में सत्र के ज्यादा लंबा सत्र चलाये रखने के आसार नहीं हैं।