यूपी ने स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था में नए कीर्तिमान स्थापित किए: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ

लखनऊ, राजेंद्र तिवारी | उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश ने स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था के नए मानक स्थापित किए हैं। महाकुंभ 2025 के दिव्य एवं भव्य आयोजन के माध्यम से प्रदेश सरकार ने आस्था और आधुनिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया है। राज्यपाल ने यह बातें उत्तर प्रदेश विधानसभा के वर्ष 2025 के प्रथम सत्र के संयुक्त अधिवेशन में कहीं।
महाकुंभ 2025: आस्था और आधुनिकता का संगम
राज्यपाल ने विशेष रूप से प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आयोजन ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा को साकार कर रहा है। अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पावन त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। सरकार द्वारा स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिससे यह महाकुंभ ऐतिहासिक बन गया है।
उत्तर प्रदेश: अपराधमुक्त और भयमुक्त प्रदेश
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि योगी सरकार ने अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। 2017 से पहले प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी थी, लेकिन अब यूपी देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में शामिल हो चुका है। पुलिस के आधुनिकीकरण और प्रशासनिक सुधारों के कारण प्रदेश में कोई भी साम्प्रदायिक दंगा या जातीय संघर्ष नहीं हुआ।
यूपी कई सरकारी योजनाओं में बना नंबर वन
राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश कई केंद्रीय योजनाओं में देशभर में प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं में यूपी ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। अब तक तीन करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 79,500 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में भेजे जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश: कृषि और बुनियादी ढांचे में अग्रणी
राज्यपाल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं में कृषि विकास और किसान कल्याण सबसे ऊपर हैं। वर्ष 2023-24 में प्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन 669 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 2024-25 में 10 लाख से अधिक किसानों को 496 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया है।
योगी सरकार के सुशासन की मिसाल
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के सुनियोजित प्रयास, प्रभावी कार्यान्वयन और सतत अनुश्रवण के चलते प्रदेश विकास और सुशासन की नई मिसाल पेश कर रहा है। टूरिज्म, इनफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी यूपी लगातार आगे बढ़ रहा है। गौरतलब है कि राज्यपाल के अभिभाषण से स्पष्ट है कि योगी सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश आज एक सुरक्षित, स्वच्छ और समृद्ध प्रदेश बन चुका है। महाकुंभ 2025 इसका प्रमाण है, जहां संस्कृति, श्रद्धा और सुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *