सोनभद्र । जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में अनाथ हुए 42 बच्चों की जिंदगी संवारने के लिए शनिवार को भाजपा कार्यालय के सभागार में सहायता राशि एवं राशन किट का वितरण केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने किया। यह वे अनाथ बच्चे हैं जिनके माता पिता की मृत्यु कोविड काल में हो गई है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत चयनित इन अनाथ बच्चों की शिक्षा दीक्षा, भरण पोषण एवं चिकित्सा आदि के लिए यह सहायता राशि वितरित की गई जिससे अनाथ बच्चों का भविष्य सवर सके ।
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बच्चों को सहायता धनराशि देते हुए कहा कि 2017 में जब वह मंत्रिमंडल में शामिल हुए तो
उन्होंने सोनभद्र को गोद लिया था और यहां अक्सर आना जाना लगा रहता था। लेकिन इस बार यहां आने का जो मकसद है वह महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों से मिलने का था। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के लिए यह फर्ज बनता है कि जिस किस्म की सहायता हो उनकी मदद किया जाए इसलिए उन्हें सहायता राशि दी गई है ।और आने वाले समय में बच्चों के पढ़ाई लिखाई और जो समस्याएं उनके समझ आती हैं उनको हर स्तर से मदद की जाएगी । जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र प्रोत्सायन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन राशि एवं राशन कीट प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में अनाथ हुए रावर्टसगंज विकासखंड के 22 ,म्योरपुर ब्लाक के 10 तथा चतरा व चोपन ब्लाक के 10 बच्चों को केंद्रीय मंत्री द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराई गई ।उन्होंने बताया कि कोविड काल में अनाथ हुए 42 चयनित बच्चों को यह सहायता राशि प्रदान की गई है। जिला प्रोबेशन अधिकारी के मुताबिक अनाथ हुए बच्चों की जिंदगी संवारने के लिए जिले में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना लागू की गई है। इस योजना में उन बच्चों को शामिल किया जाना है जिनके माता पिता की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो गई है। इस योजना के तहत अनाथ हुए बच्चों के वैध संरक्षक को 4 हजार रुपए प्रति माह उनके बैंक खाते में दिया जाना है जिनकी वार्षिक आय 3 लाख तक है। बच्चों को सहायता राशि वितरित करने के दौरान राज्यसभा सांसद रामसकल, जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे, ओबरा विधायक संजीव गौड, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्या, जिला अधिकारी अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, सदर एसडीएम डॉक्टर के एस पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।