सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर सर्पदंश से किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कमालडीह गांव में सर्पदंश से एक किशोर की मौत हो गई। किशोर को बुधवार की रात में सोते समय सर्प ने डस लिया था। जानकारी होने पर सुबह परिवार के लोग उसे लेकर घोरावल क्षेत्र के एक वैद्य के यहां पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृत किशोर के मामा विनोद ने बताया कि घटना रात में सोने के दौरान घटित हुई। मामले की जानकारी होने पर परिवार के लोग उसे लेकर झाड़-फूंक व इधर-उधर के चक्कर में फंस गए और अस्पताल जाने में देर कर दिए। जब तक अस्पताल जाने की सोचे तब तक राहुल ने दम तोड़ दिया था। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। वहीं दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में सर्प दंश से 25 वर्षीय मौलाना हाफिजुद्दीन पुत्र अली मोहम्मद निवासी टेढ़ा की मौत हो गई। वह दिघुल में अपने ससुराल में गया था। परिवार वालों ने बताया कि मौलाना हाफिजुद्दीन बकरीद की शाम अपने गांव से महज दो किलोमीटर दूर दीघुल गांव में अपने ससुराल बकराईद मिलने गया था। देररात चारपाई पर लेटते ही तकिए के नीचे बैठे करैत विषैले सर्प ने उसके गर्दन में डस लिया। गृह स्वामी इलताफ हुसैन ने करैत सांप को मार तत्काल आनन-फानन में युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये। यहां ड्यूटी पर तैनात डॉ मनोज एक्का ने प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की बिगड़ते हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। बताया गया कि जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। मौलाना हाफिजुद्दीन गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। परिजनों की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस विधिक कारवाई में जुटी हुई है।