नई दिल्ली। टीएलआई
केरल में भारी बारिश के दौरान भूस्खलन से करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो गई। वहीं लापता कई लोगों की तलाश जारी है। उधर केरल के राजस्व मंत्री के राजन ने बताया कि कोट्टायाम और इडुक्की में युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को केरल के 11 जिलों के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया। इसके तहत तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायाम, त्रिशूर, एर्नाकुलम, आलाप्पुड़ा, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम और कोझिकोड में अगले चौबीस घंटे में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। वहीं, दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के ऊपर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कमजोर पड़ने से आसपास के राज्यों में बारिश के कहर में कमी आने के असार हैं। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) की मदद के लिए सेना के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 11 टीमें तैनात की गई हैं। भारतीय वायुसेना के मीडियम-लिफ्ट हेलीकॉप्टर भी राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। इसके अलावा आईएनएस गरुड़ पर तैनात नौसेना के हेलीकॉप्टरों ने भी बचाव सामग्री लेकर बारिश और भूस्खलन प्रभावित इलाकों में उड़ान भरी। दोनों जिलों में रविवार दोपहर तक 80 से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है। राजन के मुताबिक बारिश के चलते केरल में सोमवार से शुरू होने वाली उच्च माध्यमिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वहीं, इडुक्की में यात्रा पर प्रतिबंध लगाना का फैसला किया गया है। राजन ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य के दौरान सेना को भारी मात्रा में सोना व अन्य कीमती धातु बरामद हुए हैं। इन्हें स्थानीय प्रशासन के हवाले कर दिया गया है। इस बीच, केरल राज्य विद्युत बोर्ड ने बारिश और बाढ़ से 13.67 करोड़ रुपये का नुकसान होने की जानकारी दी।